December 14, 2025 10:46 pm

मैदान में लावारिस पड़े नवजात के शव को नोंच रहा था कुत्ता, बच्चों ने शोर मचाकर छुड़ाया…

राजधानी के पिपलानी इलाके में 50 क्वार्टर के पास पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया है। मैदान में नवजात के शव को एक श्वान नोंच रहा था। मैदान में खेलने पहुंचे बच्चों ने जब यह देखा तो उन्होंने शोर मचाया और पत्थर मारकर किसी तरह श्वान के चंगुल से नवजात के शव को कुत्ते से छुड़वाया।

इसके बाद बच्चों ने स्वजन को इसके बारे में बताया।

शव को पीएम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में कोई शख्स नवजात के शव को मैदान में फेंक गया होगा। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

नवजाता को किसने और कब फेंका, इसकी जांच के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस के अनुसार 50 क्वार्टर इलाके में बुधवार को कुछ बच्चों को श्वान के मुंह में नवजात का शव दिखाई दिया था। लोगों ने देखा तो नवजात का शव क्षत-विक्षत दिखाई दे रहा था। एसआई रामराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

इन्हें देखकर संदिग्ध की पहचान की जा रही है। नजदीक स्थित अस्पतालों में हाल ही के दिनों में हुई डिलीवरी की जानकारी भी निकाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक शव देखकर ऐसा लग रहा है कि प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है। पीएम रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट हो जाएगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन