28 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश के खरगोन में हैरान करने वाला मामला : बच्चे के जन्मदिन पर मिली चॉकलेट में निकले मानव दांत…..

खरगोन। चॉकलेट से दांत टूटने के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन चॉकलेट में दांत मिलने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल को चॉकलेट के अंदर चार नकली दांतों का एक सेट मिला। वह एक गैर-सरकारी संगठन में स्वयंसेवा करती है जहां उसे एक बच्चे के जन्मदिन पर चॉकलेट मिली।

महिला मायादेवी गुप्ता के मुताबिक, उसने चॉकलेट मिलने के कुछ दिन बाद ही उसे खा लिया और जब उसके दांत निकले तो वह हैरान रह गई। शिक्षक ने कहा,”मुझे एक लोकप्रिय ब्रांड की कॉफी के स्वाद वाली चॉकलेट मिली। चॉकलेट खाने के बाद, मुझे चॉकलेट के कुरकुरे टुकड़े जैसा कुछ महसूस हुआ। लेकिन, जब मैंने इसे एक बार फिर से चबाने की कोशिश की, तो मुझे यह बहुत सख्त लगा। जब मैंने लिया इसे बाहर निकाला, मैं यह देखकर चौंक गया कि यह चार नकली दांतों का एक सेट था।”

महिला एनजीओ में पढ़ाती है और अक्सर वहां अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है। ऐसे ही एक अवसर पर, मायादेवी को एक छात्र से चॉकलेट मिली। उन्होंने मामले की शिकायत खरगोन के जिला खाद्य एवं औषधि विभाग से की। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी एचएल अवसिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है। विभाग ने उस दुकान से नमूने लिए जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी और नमूनों को विभाग की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : गुरु पूर्णिमा पर कर्क, सिंह समेत इनकी पूरी होगी मनोकामना तो इन्हें आकस्मिक खुशखबरी, जानें अपना आज का राशिफल

bbc_live

बीजेपी नेता हत्याकांड : NIA ने छत्तीसगढ़ के माओवादियों के इलाके में दबिश दी, कैश सहित अन्‍य समान किया जब्‍त

bbc_live

रूद्री के छात्र का रास्ते में गिरे मोबाईल को महिला आरक्षक ने छात्र को लौटाई वापस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!