BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराज्य

CSEB के पूर्व अध्यक्ष व जेडीयू महासचिव राजीव रंजन सिंह का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली। CSEB के पूर्व अध्यक्ष व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन का बीते गुरुवार देहांत हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राजीव रंजन झारखंड और छतीसगढ़ विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बताया जा रहा है कि देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। राजीव रंजन सिंह की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के कई नेताओं ने शोक जताया है। सीएम नीतीश ने राजीव रंजन के निधन को पार्टी के लिए क्षति बताया।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ‘राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।’

Related posts

ब्रेकिंग : बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी

bbc_live

फैक्टरियों में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, डकैती व चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

bbcliveadmin

आरडी गार्डी अस्पताल में कैंसर सेंटर का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया लोकार्पण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!