December 14, 2025 6:14 am

ट्रम्प के रक्षा मंत्री पर महिलाओं के शोषण के आरोप

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में रक्षा सचिव के पद के लिए चुने गए पीट हेगसेथ पर महिलाओं के शोषण के आरोप लगे हैं। पीट हेगसेथ की मां के 6 साल पुराने ई-मेल के हवाले से इसकी जानकारी दी है। 2018 में लिखे मेल में उनकी मां पेनेलोपे ने आरोप लगाए थे कि हेगसेथ ने कई सालों तक अलग-अलग महिलाओं का शोषण किया। इस ईमेल में हेगसेथ की मां उनके खराब चरित्र के बारे में बात की थी।
यह ईमेल उस दौरान लिखा गया था, जब पीट हेगसेथ का उनकी दूसरी पत्नी समंथा से तलाक हो रहा था। पेनेलोप ने ईमेल में लिखा कि मैनें हेगसेथ के चरित्र और व्यवहार पर चुप रहने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुझे पता चला की हेगसेथ ने समंथा को कैसा महसूस करवाया है, मैं चुप नहीं रह पाई।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन