रायपुर। देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश शुरू है। मौसम की ऐजेंसी स्काई मेट वेदर ने अगले 24 घंटो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंधी तूफान और गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भर में मानसून सक्रिय है। उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है। लिहाजा मंगलवार को भी जिले में कुछ स्थानों में गरज-चमक केे साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही मुंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, कोंडागावं में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है।