December 14, 2025 1:46 pm

हांसी ब्रांच नहर में मिली लाश, एक हाथ गायब; गली सड़ी अवस्था में बरामद हुआ शव

जींद के सफीदों बीचोबीच बह रही हांसी ब्रांच नहर में मंगलवार सुबह एक शव बहकर आया। मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकलवाकर उसे शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नहर पटरी पर किसी राहगीर ने नहर में उल्टी लेटी हुई एक लाश बहती हुई दिखाई दी। उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचख्े एक युवक ने नहर में कूदकर रस्से की मदद से लाश को बाहर निकाला।

शव बाहर निकालने पर पाया कि शव बुरी तरह से गला सड़ा हुआ था। उसका बाया हाथ नहीं था तथा छाती पर कुछ निख्शान थे। शव के ऊपर काला कपड़ा लिपटा हुआ था। प्रारंभिक तौर पर देखने में शव काफी पुराना लग रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 

इस मामले में सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों में रखवाया गया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। शव काफी गला सड़ा हुआ है। पुलिस शव की शिनाख्त के पूरे प्रयास करेगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन