8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार का सड़क पर फोन केबल के लिए खोद दिया गया गढ्ढा लोग हो रहे है हादसे का शिकार

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

 नितिन गडकरी  जरा छत्तीसगढ़ का सड़को का हाल भी देख लिया करो । बेहतर सड़क मुहैय्या करवाने बड़े बड़े दावे करते नही थकते हो लेकिन यह दावा जमीनी स्तर पर दिख नही रहा है । छत्तीसगढ़ का धमतरी जिले का सिहावा बोरइ मार्ग पर बने सड़क किनारे आप्टिकल फायबर फोन केबल के लिये गढ्ढे खोद दिया गया है । आज आलम यह है लोग सड़क से गुजरते वक्त इस गढ्ढे में गिर रहा वाहन फस रहा है । हैरत की बात तो यह है आपके पीडब्ल्यूडी अधिकारी नेता इस मामले पर जवाब देने से बच रहे है । अब सवाल यह उठता है आखिर इसकी जवाब कौन देगा लेकिन कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है । दरअसल पूरा मामला है धमतरी जिले के सिहावा और बोरइ मार्ग का जहा सड़क को महज इसलिए खोद दिए गए की उस मार्ग से ऑप्टिकल फाइबर फोन केबल डाला जा सके लेकिन गढ्ढे को भरना भूल गया अब यह सड़क लोगो के लिये मुसीबत का कारण बन चुका है। जहा आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन गढ्ढे में फसकर रह जा रहा घंटो मसक्कत करने के बाद ही वाहन को गढ्ढे से निकाला जा रहा है बता दे शासन द्वारा सडक किनारे गढ्ढे खोदने नियम व शर्ते भी रखी गई जहा विभागीय अधिकारियो की देखरेख मे कार्य करने का प्रावधान शामिल है मगर विभागीय अधिकारियो के लापरवाही व कार्य के प्रति लगन नही होने के चलते सडक खराब हो रहे व वाहन चालक आये दिन गढ्ढे का शिकार हो रहे है । जहा एक पिक अप चालक गाडी को साईड देते गढ्ढे मे फंस गया जिसे निकालने जेसीबी मशीन को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी जिससे पूरी सडक की पटरी दलदल मे तब्दील हो गई बता दे सडक किनारे गढ्ढे खोदते समय ठेकेदार ही नियमो की धज्जिया उडाते में कोई कसर नहीं छोड़ी है लिहाजा सडक बर्बाद कर रख दिया है अधिकारी भी कार्य होते देखते रहे और नियम शर्तो का धज्जिया उडाते रहे जहा आज आम ग्रामीण व वाहन चालक परेशान हो रहे । इस मामले पर हम पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी से बात करने की प्रयास किया लेकिन अधिकारी ने दो दिनों बाद ही चर्चा करने की बात कही जिसके बाद भाजपा नेताओं से संपर्क करने की प्रयास किया लेकिन नेता इस मामले पर कुछ भी प्रतिक्रिया सामने नहीं रखा । लेकिन इधर कांग्रेस विधायक राज्य सरकार को इस पूरे मामले में घेर रहा है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है की भाजपा सरकार को बरसात में टेंडर नही देना चाहिए इसके अलावा आगे कहा है की इस पूरे भ्रष्टाचार के मामले में ठेकादार और अधिकारी का मिलीभगत भी है अगर जल्द से जल्द इसे ठीक नही किया जाता तो कांग्रेस इसके लिए रोड में आकर लड़ाई लड़ेंगे
बहरहाल लापरवाही का हद पार कर दी गई है इस मामले में न तो भाजपा अपना राय रख रहा और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग राय रख रहा क्या इसी तरह नगरी सिहावा क्षेत्र में भ्रष्टाचार वाली सड़क निर्माण कर गढ्ढे खोदकर छोड़ते रहे तो यह हादसा का सिलसिला लगातार जारी रहेगा सबसे बड़ी सवाल यह है इसकी ठोस जवाब कौन देगा

Related posts

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं, हमने सदियों से लटके काम पूरे किए

bbc_live

कौन हैं SEBI चीफ माधबी पुरी बुच, Hindenburg Research में क्या-क्या किया गया है दावा?

bbc_live

आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी के नेता पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमले में मौत,इलाके में तनाव

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!