6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलराष्ट्रीय

‘बेटी की जीत बृजभूषण को तमाचा…’, महावीर फोगाट के टारगेट पर आया ‘दबदबा गैंग’

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. विनेश  50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की लोपेज गुजमैन का हराकर फाइनल में जगह बनाई. वे बुधवार को रात 10 बजे के बाद अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेंगी. विनेश फोगट के फाइनल में पहुंचते ही बृजभूषण सिंह टारगेट पर आ गए हैं.

विनेश फोगाट के साथ देश की कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. दिल्ली की जंतर-मंतर पर महीनों धरने पर बैठी रही. अब उनके ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने भी बृजभूषण पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उसने विनेश का नुकसान किया, लेकिन जनता उसके साथ है.

बेटी ने मेरा सपना पूरा कर दिया

महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी ने मेरा सपना पूरा कर दिया है. मेरा आशीर्वाद उसके साथ है. वो और आगे जाएगी. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी.

बजरंग पूनिया ने कसा तंज

विनेश फोगटा की जीत पर बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि मैं ये देखना चाहता हूं फोन किस टाइम जाएगा बधाई देने के लिए. विनेश फिर से देश की बेटी गई हैं, जब हम जंतर-मंतर पर बैठे थे तब काफी कुछ कहा गया. बजरंग ने पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उनके पास कॉल जाएगा या नहीं?

Related posts

सोनिया गांधी का रायबरेली की जनता ने नाम संदेश, लिखा- ‘आपके बिना मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा….’

bbc_live

17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया फैसला,कार्यकाल 16 जून तक

bbc_live

‘इंडिया’ की रामलीला मैदान में आज महारैली, भाजपा ने भी साधा निशाना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!