23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

Gold Silver Price: रक्षाबंधन से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

बिजनेस न्यूज़। हफ्ते के पहले दिन सोमवार (12 अगस्त) को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.05 फीसदी की गिवरावट के साथ 69,858 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Price) 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 80,281 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

मालूम हो कि 19 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्योहार है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सोने और चांदी की राखियों का उपहार देना शुभ माना जाता है। शुक्रवार को MCX पर सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 69,850 रुपए जबकि चांदी 0.04 फीसदी टूटी, ये गिरावट के साथ 80,510 रुपए पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार में सोना 1,100 रुपए मजबूत
वैश्विक बाजारों और घरेलू मांग में आई तेजी से संकेत लेते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपए मजबूत होकर 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपए के उछाल के साथ 82,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले सत्र में चांदी 81,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए मजबूत होकर 72,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो पहले 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया।

इस साल सोने में अब तक 6 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 6,311 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 69,663 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 69,205 रुपए पर पहुंच गए हैं।

2023 में 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ था सोना
साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी साल 2023 में इसकी कीमत में 8,379 रुपए (16%) की तेजी आई। वहीं चांदी भी 68,092 रुपए से बढ़कर 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

Related posts

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश से मिलेगी राहत, सिस्टम हुआ कमजोर, कुछ जिलों में हो सकती है छूट फुट बारिश

bbc_live

BREAKING NEWS : बाल-बाल बचे थाना प्रभारी और आरक्षक, नक्सलियों ने कार में किया IED ब्लास्ट

bbc_live

चलते ट्रेक्टर के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार बाइक…सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत…परिजनों में पसरा मातम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!