December 14, 2025 12:02 pm

मुस्लिम बच्चों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘आरोपी में बीजेपी नेता बनने के सारे गुण…’

भोपाल: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुसलमान बच्चों के साथ हुई मारपीट और कथित रूप से 'जय श्रीराम' बुलवाने के मामले ने अब राजनीतिक हलचल को जन्म दे दिया है। इस संदर्भ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ओर सामाजिक तानेबाने की चिंता जताई है, वहीं दूसरी ओर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला भी किया है।

ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने तीन मुस्लिम बच्चों के साथ मारपीट की और उनसे 'जय श्री राम' के नारे लगवाने का प्रयास किया। उन्होंने इस पर सवाल उठाया कि ऐसा समाज किस प्रकार का है, जहां लोग अपने भगवान की पूजा स्वयं नहीं करते, बल्कि दूसरों को पीटकर उनसे नारे लगवाते हैं। ओवैसी ने चिंता व्यक्त की कि इन लड़कों का सामाजिक परिवेश और उनकी परवरिश इस हद तक प्रभावित हो चुकी है कि वे अब लिंचिंग के लिए तैयार हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त, ओवैसी ने यह भी पूछा कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री इन लड़कों की सराहना करेंगे या फिर मोदी के किसी मंत्री को इस मामले में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन लड़कों में वे सभी गुण मौजूद हैं जो भाजपा के एक संभावित नेता में होने चाहिए।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन