BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी कमेटी, कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के विरोध में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की अपील पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की आह्वान किया है। मंत्रालय ने डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है। हालांकि, अभी तक डॉक्टरों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

इस बीच कोलकाता रेप-हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम आरजी कर अस्पताल में जांच पड़ताल के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने कॉलेज प्रिंसिपल और वरिष्ठ डॉक्टरों से पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई की टीम साल्टलेक में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन की बैरक पहुंचकर वहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की।

बता दें कि टीम इस बैरक में इसलिए पहुंची कि मुख्य आरोपी संजय रॉय वारदात को अंजाम देने के बाद इसी बैरक में आकर रुका हुआ था। फिलहाल सीबीआई टीम अंदर जांच में जुटी हुई है।

Related posts

सीएम हाउस में 29 अगस्त को होने वाला जनदर्शन स्थगित

bbc_live

मुख्यमंत्री केजरीवाल को फिर झटका, डॉक्टर से परामर्श की मांग खारिज, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

bbc_live

मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने की दूसरी गिरफ्तारी, महाराष्ट्र बार्डर से राजा अग्रवाल को किया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!