December 14, 2025 7:22 am

Breaking – विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खतरे में! हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर से मांगा जवाब

बीना: मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खतरे में है. कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की याचिका पर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने विधायक निर्मला सप्रे को नोटिस भी जारी किया है. कांग्रेस ने विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया था. अब कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका दायर की है. आपको बता दें कि निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थीं लेकिन उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन