19.7 C
New York
September 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

इंडियन कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल का निधन, रक्षामंत्री ने जताया दुःख

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल के DG राकेश पाल का निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राकेश पाल के निधन पर तमिलनाडु के कम स्टालिन हुआ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

जानकारी के अनुसार राकेश पाल रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आईएनएस अड्यार में चेन्नई यात्रा की तैयारी के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा। राकेश को बेचैनी व घबराहट होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी राजीव गांधी सरकारी अस्पताल पहुंचे और राकेश पाल को श्रद्धांजलि दी। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे। राजनाथ सिंह ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के निधन पर एक पोस्ट के जरिए संवेदना व्यक्त की।

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी अपना गहरा शोक प्रकट किया। सीएम ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर व्यक्तिगत रूप से श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि, राकेश पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का पदभार संभाला था। उन्हें पूर्व महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था। भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। डीजी राकेश पाल को उनकी शानदार सेवा के लिए साल 2013 में तटरक्षक पदक और साल 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था।

Related posts

34 साल के अरमान ने किया 4 साल की मासूम से रेप, बताने पर जान से मारने की धमकी

bbc_live

शराब नीति मामला : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आज ED के सामने पेशी, भेजा जा चुका है छह समन

bbc_live

छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खुलेंगे महिला पिंक थाने : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!