-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang : आज 21 अगस्त का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त यहां जानें

Aaj Ka Panchang 2024: आज 21 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह की द्वितीया तिथि और बुधवार है. भादों में गणपति जी की पूजा करने से सुख-सममृद्धि का वास होता है. बुधवार के दिन हरे मूंग का दान करने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होती है.

वहीं जो लोग आर्थिक संकट से परेशान हैं वह आज किन्नर को हरी चीजों का दान करें और उनसे एक रुपया लें. कहते हैं कि बुधवार को किन्नर 1 का सिक्का दे दें तो किस्मत में चार चांद लग जाते हैं, सोई किस्मत पलट जाती है. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.

ॐ गं गणपतये नमःइस मंत्र का जाप करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. बुधवार के दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। इसका जाप आर्थिक प्रगति व समृद्धि के लिए लाभदायक है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 21 August 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahukaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 21 अगस्त 2024 (Calendar 21 August 2024)

तिथि प्रतिपदा (20 अगस्त 2024, रात 11.55 – 21 अगस्त 2024, रात 08.32 )
पक्ष कृष्ण
वार बुधवार
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद
योग सुकर्मा
राहुकाल दोपहर 12.30 – दोपहर 02.06
सूर्योदय सुबह 06.06 – शाम 06.53
चंद्रोदय
रात 08.13 – सुबह 07.30
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
कुंभ
सूर्य राशि सिंह

शुभ मुहूर्त, 21 अगस्त 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.36 – सुबह 05.21
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.53 – रात 07.16
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्त
शाम 05.25 – शाम 06.51
निशिता काल मुहूर्त रात 12.08 – प्रात: 12.53, 22 अगस्त

21 अगस्त 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 07.42 – सुबह 09.18
  • विडाल योग – सुबह 06.06 – सुबह 12.33, 22 अगस्त
  • गुलिक काल- सुबह 10.54 – दोपहर 12.30
  • पंचक – पूरे दिन
  • भद्रा – सुबह 03.25 – सुबह 06.06, 22 अगस्त

आज का उपाय

नौकरी व कारोबार के क्षेत्र में उन्नति पाना चाहते हैं तो बुधवार के ​रात 6 इलायची लेकर उन्हें अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. फिर अगले दिन उन इलायची को किसी सुनसान जगह पर फेंककर आएं. कहते हैं इससे बाधाओं का नाश होता है.

Related posts

छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों का होगा अपना घर, केन्द्र ने 8 लाख से अधिक आवासों की दी स्वीकृति, मुख्यमंत्री साय ने पीएम का जताया आभार

bbc_live

BREAKING : रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द…केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी

bbc_live

CG : आस्था या अंधविश्वास? देवी मां की आंखों से निकले आंसू, भजन कीर्तन करने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!