छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पहले विष्‍णुदेव करेंगे समीक्षा, कल दोपहर 2 घंटे पीएचक्‍यू में अफसरों की बैठक में करेंगे एजेंडा पर चर्चा

 रायपुर : मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय कल दोपहर में 2 घंटे पुलिस मुख्‍यालय (PHQ) में रहेंगे, जबकि रात में एक घंटे राजभवन में गवर्नर के साथ बैठक करेंगे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जारी सीएम के कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुख्‍यमंत्री सुबह सीएम हाउस से सीधे नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्‍यालय (पीएचक्‍यू) जाएंगे। वहां सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी, जो एक बजे तक चलेगी, लेकिन सीएम वहां डेढ़ बजे तक रुकेंगे।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री शाह के दौरे के एजेंडे पर पुलिस अफसरों से पूरी रिपोर्ट लेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को रायपुर आ रहे हैं। यहां वे राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति के साथ नक्‍सल विरोधी अभियान और नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्‍यमंत्री रात करीब 8 बजे राजभवन जाएंगे, जहां वे राज्‍यपाल से मुलाकात करेंगे। सीएम और राज्‍यपाल के बीच यह बैठक करीब एक घंटे चलेगी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह सौजन्‍य भेंट है। इस दौरान उनके बीच प्रदेश के विभिन्‍न विषयों पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार सीएम राज्‍यपाल के साथ डीनर भी करेंगे।
अमित शाह मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को रायपुर आ रहे हैं। शाह का यह दौरा तीन दिवसीय होगा। इस दौरान वे छत्‍तीसगढ़ सहित अन्‍य नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के अफसरों की बैठक लेंगे। शाह के दौरे की शुरुआत चम्‍पारण स्थित वल्‍लभाचार्य आश्रम से होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह बीएसएफ के विशेष विमान से 23 अगस्‍त की रात करीब साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाह नवा रायपुर स्थित एक होटल में रुकेंगे। सुबह 10 बजे वे एयरपोर्ट लौटेंगे और हेलीकॉप्‍टर से चम्‍पारण जाएंगे, जहां वल्‍लभाचार्य आश्रम में दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नवा रायपुर लौटेंगे।
दोपहर 12 बजे से अमित शाह लेंगे बैठक
शाह नवा रायपुर स्थित होटल में ही दोपहर 12 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। शाह छत्‍तीसगढ़ और इसके पड़ोसी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नक्‍सल उन्‍मूलन और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों पर डिटेल में बात होगी। दोपहर 2 बजे से शाह छत्‍तीसगढ़ पुलिस की बैठक लेंगे। रात में शाह अलग-अलग राज्‍यों से पुलिस प्रमुखों (डीजीपी) के साथ वन टू वन बैठक करेंगे।

 राष्‍ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो का करेंगे शुभारंभ

25 अगस्‍त की सुबह शाह 11 बजे राष्‍ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वहीं समीक्षा बैठक भी होगी। दोपहर 2 बजे छत्‍तीगसढ़ सरकार के अफसरों के साथ उनकी बैठक होगी, इसमें राज्‍य की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर साढ़े 3 बजे शाह होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और करीब 4 बजे उनका विशेष विमान दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगा।

Related posts

रायगढ़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, 2 साल के मासूम की मौत, तीन घायल….नशे में चूर था ड्राइवर

bbc_live

इंद्रावती टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने घायल बाघ का किया रेस्क्यू, इलाज के लिए भेजा जंगल सफारी

bbc_live

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक संपन्न, राजन पांडे और अब्दुल सलाम क़ादरी को मिली नई जिम्मेदारी

bbcliveadmin

एक अगस्त को होने वाला जनदर्शन स्थगित,सीएम रहेंगे बस्तर प्रवास पर

bbc_live

बारिश और बादल से छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से मिली राहत, आज भी आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना

bbc_live

CG News : डिप्टी कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज…जानें क्या है मामला…!!

bbc_live

वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन के मुख्य आतिथ्य में पाली महोत्सव का हुआ समापन

bbc_live

BJP नेता ने की हत्या,थाना प्रभारी पर लगा सरक्षण का आरोप प्रभारी हुए लाइन हाजिर…

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नक्सल प्रभावित मुलेर गांव दौरा, इमली पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

bbc_live

ED की बड़ी कार्रवाई : भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी, कोल लेवी घोटाले की जांच जारी

bbc_live