8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराज्यराष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang: आज कजरी तीज, 22 अगस्त का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Aaj Ka Panchang: आज 22 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानि कजरी तीज (Kajari teej) है. कजरी तीज के दिन सुहागिनों को 16 श्रृंगार की सामग्री मां पार्वती को अर्पित करना चाहिए, वहीं शिवलिंग पर दूध, जल, पंचामृत से अभिषेक करें.

मान्यता है इससे पति की आयु में वृद्धि होती है. सुहाग पर संकट नहीं आता. स्त्रियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. कजरी तीज पर कथा का श्रवण करें और फिर यथाशक्ति दान दें.

पूजन से पहले मिट्टी व गोबर से दीवार के सहारे एक तालाब जैसी आकृति बनाई जाती है और उसके पास नीम की टहनी को रोप देते हैं. फिर इस तालाब में नीम की टहनी, काजल, दीपक, सोने के अभूषण की छाया देखें. इससे हर दुख, दोष दूर होता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 22 August 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahukaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 22 अगस्त 2024 (Calendar 22 August 2024)

तिथितृतीया (21 अगस्त 2024, रात 08.32 – 22 अगस्त 2024, दोपहर 01.46)
पक्षकृष्ण
वारगुरुवार
नक्षत्रउत्तर भाद्रपद
योगधृति, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकालदोपहर 02.05 – दोपहर 03.41
सूर्योदयसुबह 06.06 – शाम 06.53
चंद्रोदय
रात 08.51 – सुबह 08.34
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
मीन
सूर्य राशिसिंह

शुभ मुहूर्त, 22 अगस्त 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.36 – सुबह 05.21
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.04 – दोपहर 12.55
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.53 – रात 07.16
विजय मुहूर्तदोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्त
शाम 05.47 – रात 07.13
निशिता काल मुहूर्तरात 12.08 – प्रात: 12.53, 23 अगस्त

22 अगस्त 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 06.06 – सुबह 07.42
  • गुलिक काल- सुबह 09.18 – सुबह 10.43
  • पंचक – पूरे दिन
  • भद्रा – सुबह 06.06 – दोपहर 01.46

आज का उपाय

अगर आप धन की समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें. इस समय भगवान विष्णु को गांठ वाली सात हल्दी अर्पित करें

Related posts

72 ट्रेनें रद्द होने पर भड़के भूपेश, राज्य के सांसदों को लेकर कह दी बड़ी बात…

bbc_live

CGPSC फर्जीवाड़ा : हाईकोर्ट ने निराकृत की याचिका, कहा- मांग के अनुसार दर्ज हो चुकी FIR

bbc_live

अभी भी समय है, अगर आपके घर में है तोता-मैना..तो तुरंत करें आजाद, वरना होगी कानूनी कार्रवाई, देखें आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!