BBC LIVE
BBC LIVEtop newsअपराधक्राइमछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

CG News : 5 लाख का इनामी, नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, बताई ये वजह…

धमतरी । छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के बीच सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। गुरूवार को धमतरी में 5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने आत्मसमर्पण किया है। अजय ने धमतरी एसपी आंजनेय व नक्सली अजय एसीएम सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य और रावस समन्वय का डिप्टी कमांडर था। अजय पर फोर्स पर हमला, हत्या, आईईडी लगाने समेत 6 अपराध दर्ज है।

बताया जा रहा है कि, नक्सली अजय ने नक्सलियों के जीवनशैली व विचारधारा से परेशान होकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। साथ ही नक्सली संगठन में दाम्पत्य जीवन सुख से वंचित होना भी एक प्रमुख कारण है।

26 वर्षीय अजय कांकेर जिले का निवासी है, वह संघम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती हुआ था। उसने 2010 तक बाल संघम सदस्य के रूप में कार्य किया। 2017 में खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीबिरदो में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था। 2018 में अजय ने खल्लारी थाना क्षेत्र के एकावारी में 5 किलोग्राम टिफिन बम लगाया था। 2020 में नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम घोरागांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था।

Related posts

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,1 लाख 30 हजार की कीमत का 30 नग हीरा बरामद

bbc_live

Cyclone Asna: अब गुजरात पर चक्रवात असना का खतरा, 48 साल बाद अगस्त में अरब सागर में बनने वाला पहला तूफान

bbc_live

CG Breaking : इस दिन आएगा फैसला…सौम्या चौरसिया को जमानत मिलेगी या नहीं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!