19.7 C
New York
September 13, 2024
BBC LIVE
top newsअपराधराज्यराष्ट्रीय

महिला सिपाही गिरफ्तार…पेपर बेचने के नाम पर ठगी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है. जिसके लिए परीक्षा शुक्रवार, 23 अगस्त से शुरू हो रही है. परीक्षा नकल मुक्त हो, इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. बावजूद इसके ठगी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है. इसी बीच पेपर बेचने के नाम पर ठगी कर रही श्रावस्ती में तैनात महिला सिपाही समेत 2 को गिरफ्तार किया गया है.

मोबाइल में मिले पैसों के लेनदेन के सुबूत
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह दिल्ली का रहने वाला है और उसका नाम देव प्रताप सिंह है. बताया जाता है कि देव प्रताप सिंह अभ्यर्थियों को पेपर देने का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ अभ्यर्थियों से पैसा इकट्ठा करने का काम कर रहा था.

पुलिस टीम को महिला सिपाही के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व पैसों के लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि जिस महिला सिपाही को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम पिंकी सोनकर है. उसे गोरखपुर के बांसगांव से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए महिला सिपाही सहित पकड़े गए एक अन्य आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Related posts

Kolkata scandal: संजय रॉय से संदीप घोष तक, CBI ने गिरफ्तार किए ये 5 प्रमुख आरोपी

bbc_live

राज्यसभा के लिए दंगल शुरु : बीजेपी इस नाम पर लगा सकती है दांव, कांग्रेस में भी जारी मंथन

bbc_live

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!