21.5 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

एक बार टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जमाई धाक: मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़े – ट्राई

रायपुर। टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की नवीनतम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि रिलायंस जियो ग्राहक अधिग्रहण में अग्रणी बना हुआ है। TRAI के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में सभी दूरसंचार कंपनियों के 8 करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहक हैं। इनमें से, Jio मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.4 करोड़ को पार कर गई है। जून 2024 में, Jio ने 180,000 नए ग्राहकों का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त, दोनों राज्यों में वायरलाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 18.0 लाख है, जिसमें 880,000 से अधिक उपभोक्ता Jio Fiber/Air Fiber इंटरनेट सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। जून 2024 में, 26,000 नए ग्राहकों ने Jio Fiber/Air Fiber को अपनाया।

बता दें कि, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच जियो की मार्केट शेयर 54.8 प्रतिशत से अधिक है। इसके अतिरिक्त, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा क्षेत्र में जियो फाइबर की बाजार हिस्सेदारी 48.5 प्रतिशत से अधिक है। वहीं जियो की ट्रू 5G सेवा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल के 86 जिलों में उपलब्ध है। जियो इस क्षेत्र में 10,500 से अधिक मोबाइल टावर संचालित करता है, जो अन्य दूरसंचार प्रदाताओं द्वारा संचालित टावरों की संख्या से दोगुने से भी अधिक है।

Related posts

AC बोगियों में चोरी का पर्दाफाश: 17 लाख के जेवर संग बिहार के 3 आरोपी GRP के हत्थे चढ़े

bbc_live

रूद्री के छात्र का रास्ते में गिरे मोबाईल को महिला आरक्षक ने छात्र को लौटाई वापस

bbc_live

पंडित प्रदीप मिश्रा को लगा झटका,मुंगेली जिला प्रशासन ने कथा करने की नहीं दी अनुमति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!