23.3 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsराज्य

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान IED विस्फोट मामले में NIA की छापेमारी, संदिग्धों की हुई पहचान

रायपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गयी कि, यह विस्फोट भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा उस समय किया गया था। जब मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला 17 नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था।

NIA के बयान में कहा गया है कि, हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एडहॉक 615 बटालियन का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया। बयान में कहा गया कि, एनआईए की टीमों ने शनिवार को मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सुदूर छोटेगोबरा गांव के माओवाद प्रभावित संवेदनशील इलाके में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण बरामद

जांच एजेंसी ने बताया कि, अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। बयान में कहा गया कि, मार्च में मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कुछ समर्थकों/मददगारों की पहचान संदिग्धों के रूप में की है, जो कि हमले को अंजाम देने में संगठन का समर्थन करने में शामिल थे।

Related posts

CG : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौके पर मौत

bbc_live

CG NEWS : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर

bbc_live

पटना बम ब्लास्ट केस: कोर्ट ने आतंकियों की मौत की सजा उम्रकैद में बदली

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!