8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

ओवर रेट में शराब की बिक्री पड़ी भारी, आबकारी विभाग ने 57 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

रायपुर। सरकारी शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारियों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त कर ब्लैक लिस्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को लगातार ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर गौरव सिंह ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

निर्देश के बाद अलग-अलग टीम बनाकर देसी व विदेशी दुकानों में जाकर शराब की खरीदी की गई। जिस पर यह सामने आया कि सरकार के तय किए गए रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद संबंधित दुकान में काम करने वाले लोगों को काम से निकाल दिया गया है।

इन शराब दुकानों से हटाए गए विक्रयकर्ताओं

कम्पोजिट टण्डवा- मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय; विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा, कम्पोजिट नेवरा – योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले; विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब – पोषण साहू,गंगाधर खरे ;विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क – भूषण निषाद; विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा – तमराज महिपाल; विदेशी मदिरा दुकान लालपुर- आयुष जायसवाल, भावेश भारती; विदेशी मदिरा दुकान लाभाण्डी- भांग चन्द्र धृतलहरे; देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे; विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर- योगेश कुमार; कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा; देशी मदिरा दुकान खरोरा- विनोद कश्यप,लोकेश टंण्डन, लाकेश कुमार निर्मलकर,सूरज बांधे; विदेशी मदिरा दुकान खरोरा- सूरज विश्वास; विदेशी मदिरा दुकान पंडरी- टिकेन्द्र डिंडोरे; विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर (कचना)- अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन, अशोक कुमार कौशिक; विदेशी मदिरा दुकान खमतराई- छत्र प्रकाश माथुर, करण दास घृतलहरे;विदेशी मदिरा दुकान नवापारा- नोहर दास, वेकंटेश तिवारी, कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव- अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान ; देशी मदिरा दुकान नवापारा- सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र; कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई- लोकेश्वर साहू;विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी- पंकज टण्ड; विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर- रंजीत कुमार गुप्ता; प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल; विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन; देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद,रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव;विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार;विदेशी मदीरा दुकान सद्दू- मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक एवं घनाराम साहू।

Related posts

Gold Silver Price Today: फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, 16 नवंबर के ताजा रेट जान लीजिए

bbc_live

‘आपकी OLA कैब मैडम’, कार में बैठते ही ड्राइवर ने पीछे मुड़कर महिला से पूछ लिया कुछ ऐसा, डायल करना पड़ा 112

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: सोमवार को शिव की कृपा से 5 राशियों को मिलेगी आर्थिक तरक्की, जानें क्या हैं आपके लिए शुभ संकेत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!