December 15, 2025 11:08 am

पांच दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति 17 से 21 दिसंबर की इस यात्रा के दौरान निलयम, बोलारम और सिकंदराबाद में रुकेंगी। 

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी स्थित एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर शोभा बढ़ाएंगी। इसके अलावा, वह 18 दिसंबर को निलयम, बोलारम, सिकंदराबाद में विभिन्न पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। 

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू 20 दिसंबर को कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करेंगी। उसी शाम, वह राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, प्रमुख नागरिकों और शिक्षाविदों सहित अन्य लोगों के लिए निलयम में एक एट होम रिसेप्शन की मेजबानी करेंगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन