December 15, 2025 11:09 am

31 दिसंबर से पहले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुंबई। इस महीने के बाकी दिनों में बैंक की शाखाएं कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। छुट्टियों के दौरान बैंक की फिजिकल ब्रांचेस बंद रहने से ग्राहकों के ऑफलाइन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, एनईएफटी और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे। इसके अलावा बैंक ग्राहकों को यह भी समझना चाहिए कि बैंक हॉलिडे राज्य, जिले और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। 
आरबीआई बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:-
– 18 दिसंबर: यू सोसो थाम पुण्यतिथि (मेघालय)
– 19 दिसंबर: गोवा लिबरेशन डे
– 24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
– 25 दिसंबर: क्रिसमस (पैन-इंडिया)
– 26 दिसंबर: क्रिसमस (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
– 27 दिसंबर: क्रिसमस (नागालैंड)
– 30 दिसंबर: यू कियांग नांगबह (मेघालय)
– 31 दिसंबर: न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिज़ोरम और सिक्किम)
– साथ ही, सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।
डिजिटल बैंकिंग छुट्टियों पर भी रहेगी चालू
दिसंबर 2024 में कई दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स ग्राहकों के लिए चालू रहेंगी। आप चेक बुक ऑर्डर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रांसफर करने और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने जैसे काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन