December 14, 2025 7:24 am

नेशनल लेवल प्रतियोगिता में नव्या और शिवांगी ने जीते पुरुष्कार

फिरोजाबाद,  यूसीमास(ucmas) इंटरनेशनल और नेशनल लेवल प्रतियोगिता में अपनी अपनी कैटेगरी में कुमारी नव्या तिवारी तथा शिवांग तिवारी द्वारा प्रथम पुरस्कार जीता गया। यह प्रतियोगिता दिल्ली में यूसीमास(ucmas) एजुकेशन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें यूसीमास इंडिया के सीईओ डॉक्टर स्नेहल करिया द्वारा नव्या तिवारी को प्रथम पुरस्कार इंटरनेशनल और नेशनल लेवल में उनकी कैटेगरी में मिला।नव्या तिवारीं ने 8 मिनट में 200 में से 193 प्रश्न हल किये तथा शिवांग तिवारी को उनकी कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार नेशनल लेवल प्रतियोगिता में दिया गया। नव्या तिवारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी की सुपुत्री हैं तथा शिवांग तिवारी आदीप तिवारी के सुपुत्र है।नव्या एवं शिवांग दोनों ही जिला अस्पताल फिरोजाबाद के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर बी.सी. तिवारी जी के नातिन और नाती हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन