December 14, 2025 7:53 am

आराध्या डिस्पोजल ने आईपीओ के ज‎रिए धन जुटाने की बनाई योजना

नई दिल्ली । आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज ने उच्च गुणवत्ता वाले पर्यावरण अनुकूल कागज उत्पादों की विनिर्माण में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने की योजना बनाई है। इसका दाखिला 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 36.96 लाख शेयर के साथ किया गया है। आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इमर्ज के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इस धन का उपयोग कार्यशील पूंजी, कंपनी के विस्तार और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। 20 करोड़ रुपये का भाग कार्यशील पूंजी में जाएगा, 16.56 करोड़ रुपये का विस्तार के लिए रखा जाएगा और 1.78 करोड़ रुपये बैंक ऋणों के पूर्व भुगतान के लिए इस्तेमाल होगा। बाकी धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन