23.3 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

गरीबों के हर जरूरतों को पूरा करेगी सरकार रामू रोहरा… ग्रामपंचायत रांवा मे शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन 

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

धमतरी। ग्राम पंचायत रांवा में डबरी पारा कला मंच के पास शेड निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुल्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर ने की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष आमदी मुरारी यदु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

                कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए रामू रोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद व राज्य सरकार की सक्रीयता से राज्य में विकास कार्य गति पर है आगे भी जो विकास के कार्य है उसे पूरा करेंगे।. जनप्रतिनिधियों व गांव वासियों की ओर से जो कार्य कराने की मांगें की गई है पूरी ईमानदारी से प्रयास करके उसे स्वीकृत करवायेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम रांवा विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा। हमारी सरकार यहाँ पूरा काम करेगी। रामू रोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि 15 सितंबर को जिनके बचे है उन्हें प्रधानमंत्री आवास देने जा रहे हैं।.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड से इसकी स्वीकृति देंगे और रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रधानमन्त्री आवास की सूची में जिनका नाम है उनकी राशि की पहली किश्त जारी करेंगे। ऐसे गरीब परिवार जिनका पाँच साल में आवास नहीं बन पाया राज्य के विष्णु देव साय सरकार ने ऐसे १ लाख 33 हजार लोगों के लिए आवास की स्वीकृति दिलाई है। रोहरा ने कहा कि एक गरीब को क्या चाहिये,छत लेकिन कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को छत से वंचित रखा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार गरीबों के हर जरूरतों को पूरा करेगी तथा राज्य के विकास को एक नई दिशा देगी।

Related posts

CG NEWS: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न, अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी बने जिला अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष

bbc_live

15 August 2024 : दिल्ली जाएंगी यूपी की ये लखपति दीदी, बनाया है बड़ा रिकॉर्ड

bbc_live

रायपुर पुलिस और संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम ने किया कार्यशाला आयोजन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!