4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अभी भी Gold खरीदने का सुनहरा मौका, गोल्ड की कीमत में आएगा बड़ा उछाल, जल्द होगा 81000 तोला सोना

बिजनेस न्यूज़। यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कमी की संभावना के बीच सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है औऱ भारत में भी इसकी असर देखने को मिल रहा है शुक्रवार सुबह भारत में सोना 73210 लेवल पर खुला।

वीरवार रात को MCX पर सोना 72824 पर बंद हुआ था। इस बीच अमेरिका में New york commodity exchange पर सोना 2595.60 डाॅलर पर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इसने दिन के कारोबारी सेशन में 2598 डाॅलर का स्तर छू लिया था जानकारी का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने के दाम में और ज्यादा तेजी आएगी।

81000 प्रति तोला बिकेगा सोना
इस बीच रेटिंग एजेंसी Goldman Sachs ने दावा किया था कि आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है और सोना 2700 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है भारत में इसकी कीमत 81000 प्रति तोला पहुंच सकती है।

2008 में सोने की कीमत 650 डाॅलर प्रति औंस थी जबकि 2021 में 1920 डाॅलर औंस पर पहुंच गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मेंसोने की कीमत का असर भारत में भी देखने को मिलता है। निवेशकों को सोने पर दाव लगाना चाहिए।

Related posts

सीएम योगी के भरोसेमंद IPS अधिकारी प्रशांत कुमार बने यूपी के नए DGP

bbc_live

किसान आंदोलन : ‘दिल्ली चलो’ मार्च रोका गया,केंद्र ने किसानों को 5 साल की योजना का प्रस्ताव दिया

bbc_live

CG News : अवैध रेत खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!