December 14, 2025 9:24 am

संभल सांसद के घर सुबह-सुबह पहुंची टीम, बिजली चोरी की कर रही जांच

संभल। बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची कि इन तीन दिनों में कितनी यूनिट बिजली की खपत हुई। साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि घर में कौन-कौन से बिजली उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें कि संभल सांसद बर्क के घर दो मीटर लगे थे। एक सांसद के नाम और दूसरा उनके मरहूम दादा के नाम था। एक मीटर में पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली खर्च नहीं हुई, जबकि दूसरे में 6 महीने बिजली का बिल जीरो आया, जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया गया था। टीम यही जांच करने पहुंची है कि नए मीटर में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई है।
गौरतलब है कि एसपी ने कहा था कि बिजली विभाग के जांच में बिजली चोरी की बात सामने आ रही है। जांच के बाद अगर आरोप सही पाए गए तो चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सांसद के खिलाफ संभल हिंसा मामले में भी दो एफआईआर दर्ज की गई है। अगर बिजली चोरी के आरोपों की पुष्टि हुई तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन