राष्ट्रीय

आरजी कर कांड के बीच TMC नेता की करतूत, बंधक बनाकर युवती से किया रेप

TMC Leader Misdeed Charges: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारियों के बीच बात नहीं बन पा रही है. इसी बीच, टीएमसी के एक नेता की काली करतूत सामने आई है. आरोप है कि बांकुरा के टीएमसी नेता ने 19 साल की लड़की को अपने घर में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दो दिनों तक रेप की वारदात को अंजाम दिया.

घटना के सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर पीड़िता ने सोनामुखी थाने में शिकायत दर्ज कराई. कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान कठगरा में सोनामुखी पंचायत समिति के सोनामुखी ब्लॉक तृणमूल श्रमिक संगठन के अध्यक्ष नारायण मित्रा उर्फ ​​झंटू के रूप में हुई है.

उधर, मामले की जानकारी के बाद तृणमूल के बिष्णुपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष बिक्रमजीत चट्टोपाध्याय ने आरोपी नारायण मित्रा को सोनामुखी ब्लॉक श्रमिक संघ के अध्यक्ष पद से तुरंत बर्खास्त कर पार्टी से बाहर निकाल दिया. साथ ही उन्होंने सोनामुखी के बीडीओ को पंचायत समिति के सभी पदों से हटाने का भी निर्देश दिया.

पीड़िता के पिता से आरोपी की थी जान-पहचान

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता के साथ आरोपी नारायण मित्र के अच्छे संबंध थे. दोनों के बीच करीब 15-16 साल पुरानी जान पहचान है. पीड़िता अक्सर आरोपी नारायण के घर आती-जाती रहती थी. लेकिन, पीड़िता दो दिन पहले आरोपी के घर के लिए निकली थी, लेकिन वापस अपने घर नहीं लौटी.

आरोप है कि नारायण मित्रा उर्फ ​​झंटू ने पीड़िता को घर में कैद कर लिया और दो दिनों तक उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी के बाद जब पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की बात कही, तो आरोपी नारायण मित्रा ने चुप रहने के लिए 5 लाख रुपये का लालच दिया. लेकिन पीड़िता और उसके पिता ने पैसे लेने से इनकार कर दिया.

आरोप है कि पैसे लेने इनकार के बाद भी आरोपी नारायण, पीड़िता के पिता और मां को तरह-तरह से धमकाता रहा. ये सब देख पीड़िता अकेले ही पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भाजपा विधायक बोले- जहां रेप, वहां टीएमसी होती है

मामले को लेकर सोनामुखी भाजपा विधायक दिवाकर घरामी ने टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां भी बलात्कार होता है, वहां तृणमूल होती है. अब तृणमूल और बलात्कार पर्यायवाची शब्द बन गये हैं. मैं लड़की के घर गया. उनसे और माता-पिता से बात की. वे बहुत डरे हुए हैं. मैंने कहा डरो मत सच सामने आने दो. हम हमेशा आपके साथ हैं. भले ही तृणमूल ने आरोपी को निलंबित कर दिया, लेकिन यह केवल एक सार्वजनिक दिखावा था. दो सप्ताह के बाद आरोपी फिर से तृणमूल का झंडा हाथ में लेकर घूमता नजर आएगा.

वहीं, बिष्णुपुर संगठनात्मक जिला तृणमूल के अध्यक्ष बिक्रमजीत चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुझे पता चला है कि आईएनटीटीयूसी के सोनामुखी ब्लॉक के अध्यक्ष के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई है. हमने उन्हें तुरंत टीम से बाहर करने का फैसला किया है.

Related posts

‘यंग लीडर्स डायलॉग’ में युवाओं से बाते करेंगे पीएम मोदी, विकसित भारत के सपने को साकार करने पर होगी चर्चा

bbc_live

स्वाति मालीवाल केस : केजरीवाल के पीए विभव कुमार को SC से बड़ी राहत, 100 दिन बाद मिली जमानत

bbc_live

महादेव सट्टा ऐप पर छत्तीसगढ़ पुलिस का शिकंजा, गुजरात से हवाला नेटवर्क का मास्टरमाइंड दिनेश गिरफ्तार

bbc_live

आज मौसी के घर जाएंगे भगवान जगन्नाथ, जयकारों के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचा रथ

bbc_live

Gold Price Today Update: सोने का झटका तो चांदी की मरहम, खरीदारी से पहले जानें लेटेस्ट रेट्स

bbc_live

खुद को मंत्री बताकर दिल्ली के कारोबारी से 15 करोड़ की ठगी के मामले में केके श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज

bbc_live

Gold and Silver Price: हो गई रे बल्ले-बल्ले, हो गई रे बल्ले-बल्ले! फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट!

bbc_live

Ranveer Allahbadia: अभद्र टिप्पणी पर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ा, कुछ निर्देशों के साथ दी यह राहत

bbc_live

सीमा पर सैनिक बढ़ा रहा है पाकिस्तान, भारत ने कहा- हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते

bbcliveadmin

उज्जैन : बाबा महाकाल मंदिर में शुरू हुआ नया सिस्टम, अब प्रसाद के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

bbc_live