3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली को मिलेगा नया नेतृत्व : मुख्यमंत्री के साथ दो नए मंत्री भी संभालेंगे कमान, AAP की पीएसी लगाएगी अंतिम मुहर

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके उत्तराधिकारी के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आम आदमी पार्टी इस पद के लिए किसी नए चेहरे का चयन करके सबको चौंका सकती है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इस घोषणा से पहले आज पार्टी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास दोनों पर काफी हलचल रही।

आज शाम मुख्यमंत्री आवास में होगी PAC की बैठक

आज शाम दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर PAC की बैठक होगी जिसमें नए मुख्यमंत्री और दो नए मंत्रियों के नाम पर चर्चा होगी। बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी।

दो नए मंत्रियों की नियुक्ति पर भी होगा फैसला

आज शाम होने वाली पीएसी की बैठक में न सिर्फ नए मुख्यमंत्री का नाम तय होगा बल्कि दो नए मंत्रियों की नियुक्ति पर भी फैसला होगा। दरअसल, अगर आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो कैबिनेट में दो मंत्री पद खाली हो जाएंगे।

मंत्री पद का एक पद खाली हो जाएगा, जबकि दूसरा पद राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद खाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव हो सकता है।

सिसोदिय जाएंगे केजरीवाल के घर

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर आना-जाना शुरू हो गया है। पार्टी के एक सांसद सीएम आवास पर पहुंच चुके हैं। इसी सिलसिले में आज मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके घर जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता नए मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर सकते हैं।

Related posts

अभी भी Gold खरीदने का सुनहरा मौका, गोल्ड की कीमत में आएगा बड़ा उछाल, जल्द होगा 81000 तोला सोना

bbc_live

छत्तीसगढ़ में SBI Bank का फर्जी ब्रांच खोलकर लोगों से ठगी कर रहे गिरोह का हुआ भंडाफोड़ , 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

bbc_live

रायपुर में ट्रैफिक की समस्या होगी दूर : सीएम साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!