9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

अब UPI से ही सीधे ATM में जमा करे कैश, Debit Card की भी जरूरत नहीं

दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई-आईसीडी (UPI-ICD) की शुरुआत की है, जिससे अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम के जरिए अपने बैंक खाते में कैश जमा कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक जैसे कई बैंकों ने इस सुविधा को लागू कर दिया है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा कुछ ही एटीएम में उपलब्ध है, लेकिन इसे धीरे-धीरे पूरे देश में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही, यूपीआई से पेमेंट की लिमिट भी बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है।

यूपीआई से कैश जमा करने की प्रक्रिया:
ATM चुनें: सबसे पहले, ऐसा ATM ढूंढें जो UPI-ICD को सपोर्ट करता हो।

QR कोड स्कैन करें: एटीएम की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को अपने UPI ऐप के माध्यम से स्कैन करें।

कैश डिपॉजिट विकल्प चुनें: ATM के स्क्रीन पर कैश डिपॉजिट विकल्प को चुनें।

विवरण दर्ज करें: UPI से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और यूपीआई आईडी या आईएफएससी कोड भरें।

राशि दर्ज करें: अपने बैंक खाते में जमा करने वाली राशि दर्ज करें और ट्रांजैक्शन को कंफर्म करें।

कैश डालें: ATM के डिपॉजिट स्लॉट में कैश डालें। एटीएम कैश की गिनती करेगा और आपके खाते में तुरंत जमा कर देगा।

Related posts

हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा: बहा 10 माह का मासूम, बचाने गई मां भी पानी के तेज बहाव में बही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

bbc_live

दिवाली के बाद भी दिल्ली में नहीं आई ठंड, जानें देशभर के मौसम का हाल

bbc_live

स्विस अदालत ने दोषी मानकर 110 साल पुराने हिंदुजा समूह के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप, सुनाई जेल की सजा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!