December 14, 2025 11:55 pm

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने किया मजेदार कमेंट

Virat Kohli Vs Babar Azam Comparison: विराट कोहली के बारे में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज कह चुके हैं कि वह इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. अब सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के नाते बाकी खिलाड़ियों की तुलना विराट कोहली से की जाती है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम काफी ऊपर रहता है. क्रिकेट जगत में अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की जाती है. अब दोनों की इस तुलना पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि मुझे हंसी आ जाती है.

आमिर ने साफ-साफ लफ्जों में कहा दिया कि विराट कोहली इस दौर के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उनकी किसी बल्लेबाज से तुलना करना बिल्कुल गलत है. आमिर ने कहा कि बाबर आजम के अलावा स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे बल्लेबाजों से भी कोहली की तुलना नहीं की जा सकती है. 

आमिर ने प्रेडिक्टा शो पर बात करते हुए कहा, "विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मुझे हंसी आती है, जब उनके और बाबर आजम, स्टीव स्मिथ या जो रूट के बीच तुलना होती है. हम विराट कोहली की किसी से तुलना नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं, जो किसी और खिलाड़ी के लिए असंभव दिखता है. सिर्फ एक फॉर्मेट में नहीं, बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में, विराट इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं."

कोहली क्यों हैं अलग?

आमिर ने आगे बात करते हुए बताया कि क्यों विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से अलग हैं. पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने कहा, "विराट कोहली के काम की नैतिकता उन्हें बाकी सभी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. 2014 इंग्लैंड में खराब दौरे के बाद, जिस तरह उन्होंने वापसी की और अगले 10 सालों तक लगातार परफॉर्म करना कोई आसान काम नहीं है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनका विकेट हमारे के लिए बहुत अहम था. अगर हम विराट को आउट नहीं करते, तो हम फाइनल हार जाते क्योंकि हम सभी जानते हैं कि रन चेज में विराट का रिकॉर्ड कितना शानदार है."

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन