रिपोर्टर पवन साहू धमतरी
छत्तीसगढ़ वस्त्रालय के संचालक दुखुराम, नरेंद्र, दीनदयाल व कौशल साहु परिवार द्वारा 7 दिवसीय दिव्या संगीत में भागवत पुराण कथा का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री में 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा हैं । भागवत पुराण के शुभारंभ पर आज कर्मा मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात बाजे गाजे के साथ भव्य
कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। वही पुरूष बच्चे भी आकर्षक वेशभूषा में जयकारे लगाते हुए झूमते नाचते नजर आए. कर्मा चौक से निकली कलश यात्रा रुद्री मार्ग से होकर कथा स्थल कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री पहुंची। जहां पर भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद
कलश की स्थापना की गई। कथा व्यास आचार्य राम प्रताप शास्त्री गोविंद जी महाराज ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।