December 14, 2025 6:06 am

अखिलेश का मोदी और योगी सरकार पर तंज, ‘डबल ब्लंडर’ सरकार 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी सक्रिय तरीके से काम कर रही है। किसान मामले को सुलझाने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष अपना विरोध भी दर्ज करा रहा हैं। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा डबल इंजन पर कटाक्ष करते हुए दोनों सरकार की नीतियों की ढोंग कहा हैं। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है। सपा प्रमुख अखिलेश ने वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वहां कल्याण चली गई। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन