December 15, 2025 3:37 am

प्रभारी मंत्री ने जल निगम और पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाई और सात दिन के भीतर गांवों में पेयजल सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए।

उमरिया: उमरिया जिले के दौरे पर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने सुशासन पर्व के दौरान जल निगम एवं पीएचई के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार,तीन से परियोजना पूरी होने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल की असुविधा का करना पड़ता है सामना,प्रभारी मंत्री के सामने ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने खोली अधिकारियों की पोल।

उमरिया जिले में राज्य सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के मौके पर चलाए जा सुशासन सप्ताह का बुधवार को समापन किया गया,इस आयोजन में जिले के प्रभारी एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद हुए,मंचीय आयोजन के दौरान गांवों में सुविधाओं के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा भी की गई,इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों ने जिले में जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल प्रदाय योजना में की गई गड़बड़ियों की शिकायत कर दी,सरपंचों ने बताया कि उनके गांवों में तीन साल से समूह जलप्रदाय परियोजना पूरी हो चुकी है हर घर में नल तो फिट कर दिया गया लेकिन आज तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका है,जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने जल निगम सहित पीएचई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सप्ताह भर के भीतर गांवों में पेयजल सुविधा बहाली के निर्देश दिए,आयोजन में जिले के दोनों विधायक भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित कलेक्टर एसपी मौजूद रहे।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन