रिपोर्टर पवन साहू धमतरी
सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले विश्व वंदनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयंती के शुभ अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण इकाई में बृहद रूप से स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न हुआ l जिसमें गांव, वार्ड के गली -मोहल्ले, चौक- चौराहा, कला मंच, मंदिर- देवालय एवं सार्वजनिक स्थलो की वृहद रूप से साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश साहू समाज द्वारा दिया गयाl स्वच्छता कार्यक्रम में साहू समाज के बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारियों के साथ समस्त, ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील धमतरी शहर, धमतरी ग्रामीण, कुरुद, नगरी, मगरलोड, भखारा के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन बढ़ -चढ़कर सहभागी बने l जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि अपने घर, परिवेश एवं आसपास की साफ-सफाई करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है l इससे हमें ही लाभ है l भविष्य में भी जागरूकता के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा
शहर धमतरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें जिला महासचिव यशवंत साहू, तहसील अध्यक्ष रोहित साहू,जिला सचिव लीलाराम साहू,रामकुमार साहू,कमलेशकांत साहू,जिला संगठन मंत्री गोपी साहू,रामेश्वर साहू,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गजपाल,परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणि साहू,राजेंद्र साहू,ईश्वर साहू,मदन साहू,भोलाराम साहू,धीरेन्द्र साहू,उपेन्द्र साहू, वेदप्रकाश,हिरेंद्र साहू उपस्तिथ रहे।