जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.
2019 में अनुच्छेद 370 के हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. राज्य में नए परिसीमन के बाद सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है. इसमें जम्मू रीजन में 43 तो कश्मीर रीजन में 47 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में एक तरफ बीजेपी है जो इस दावे के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी कि अनुच्छेद 370 के खत्म करने के बाद राज्य की सियासी फिजा पूरी तरह से बदल चुकी है.
वहीं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का दावा है कि जम्मू-कश्मीर के साथ बीजेपी ने गलत किया है. राज्य की 90 सीटों में से 7 एससी और 9 एसटी के लिए आरक्षित हैं. इस बार के चुनाव में 63.88 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. लाइव अपडेट के लिए बने रहिए…