December 14, 2025 10:44 pm

आंध्र प्रदेश में किसान परिवार के 4 सदस्यों ने अपने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या की 

कडप्पा । आंध्र प्रदेश में एक किसान परिवार के 4 सदस्यों ने अपने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि  सिम्हाद्रिपुरम मंडल के दिद्देकुंटा गांव में  रहने वाला मृतक नागेंद्र कृषक था। उसने 15 एकड़ भूमि पर फसलें उगाईं थी। फसल के लिए उसने 20 लाख रुपये से अधिक कर्ज लिया था। फसल बर्बाद होने के कारण किसान को नुकसान हुआ और बाद में साहूकारों ने किसान परिवार पर पैसा चुकाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाने और उनकी प्रताडऩा से तंग आकर नागेंद्र, वाणी गायत्री और भार्गव के साथ खेत में गए और एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जब नागेंद्र और उनका परिवार अपने घर में नहीं दिखे, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की। उनके शव खेत में खड़े पेड़ से लटके पाए गए। पुलिस ने आशंका जतायी कि किसान दम्पति ने 2 बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गये होंगे। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन