3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे नायब सैनी, ‘हरियाणा का अगला CM कौन?’ के सवाल पर दिया बड़ा जवाब

नई दिल्ली। हरियाणा में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की लगातार जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा में मिली महत्वपूर्ण जीत के बारे में जानकारी दी है। मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि हरियाणा के लोग उनसे बहुत स्नेह और सम्मान रखते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा में लगातार तीसरी बार डबल इंजन वाली सरकार बनी है।

मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा

हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में नायब सैनी ने कहा कि, उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री के बारे में फैसला हमारा संसदीय बोर्ड करेगा।

विधायक दल अपना नेता चुनेगा और किसे चुनना है, इसका निर्णय पूरी तरह से उन्हीं के हाथ में है। इस मामले में कोई शर्त या आपत्ति नहीं है। संसदीय बोर्ड द्वारा जारी निर्देश ही प्रामाणिक माना जाएगा। वे जो भी निर्णय लेंगे, उसे सर्वमान्य माना जाएगा।

हरियाणा में जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस शानदार जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है, जिन्होंने पिछले एक दशक में ऐसी नीतियां और कार्यक्रम लागू किए हैं, जिनसे गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को समान रूप से लाभ मिला है। उन्होंने हरियाणा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है।

Related posts

बैंडेज में मिले जहरीले कैमिकल के सबूत, नहीं होता आसानी ने नष्ट , कैंसर जैसी घातक बीमारियों की चेतावनी

bbc_live

भागवत कथा का तीसरा दिन : भगवान पर करें विश्वास और आराधना

bbc_live

भोरमदेव से अमरकंटक तक शुरू हुई 150 किमी की कांवड़ यात्रा, कांवड़ियों के लिए किया गया विशेष इंतजाम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!