4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

CG News : विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर मारपीट का मामला, दूसरे दिन ही आदिवासी युवकों पर लूट की शिकायत करवाई दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बेमेतरा जिले का ग्राम बिरनपुर सुर्खियों में रहा जो कि, एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि, 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन, विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई थी। वहीं अब इस मामले में थाना साजा में 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की गई, जिसके दूसरे दिन ही विधायक पुत्र के शिकायत पर मनीष मंडावी, ओम प्रकाश मांडवी, गोविंद मांडवी और तिलेश नेताम के खिलाफ लूट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया हैं।

पूरा मामला

बता दें कि, यह पूरा मामला 12 अक्टूबर का है। जहां साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू का आदिवासी युवक राहुल ध्रुव से किसी बात पर विवाद हो गया। बीच-बचाव करने आए मनीष मंडावी पर कृष्णा साहू ने चूड़े से सिर पर वार कर दिया, जिससे मनीष को गंभीर चोट लग गई। पीड़ित परिवार ने 14 अक्टूबर को साजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस की ओर से कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। माना जा रहा है कि, यह राजनीतिक दबाव या विधायक से जुड़े होने के कारण हुआ। लेकिन जब आदिवासी समाज के प्रमुखों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दबाव बनाया, तो पुलिस को आखिरकार 15 अक्टूबर को आरोपी कृष्णा साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करना पड़ा।

Related posts

Aaj ka Panchang : विनायक चतुर्थी व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

CG News: बिरसा मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने शौर्याजंलि कैलेण्डर और वन अधिकार एटलस का किया विमोचन, जनजातीय जननायकों के योगदान को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि ….

bbc_live

CG NEWS : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!