8.4 C
New York
October 18, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू, 25 अक्टूबर तक होंगे नामांकन, 13 को मतदान

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि,18 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा।  जिसके बाद से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएगी। वहीं इस उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

बता दें कि, सीएम साय के कार्यकाल में यह पहला उपचुनाव है, जिससे दोनों प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के लिए यह मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि, भाजपा अपने सत्ता को बरकरार रख पाती है, या कांग्रेस इस बार नया इतिहास रचती है।

वहीं रायपुर-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या करीबन 2,70,936 के आस-पास है। जिनमें से 1,33,713 पुरुष मतदाता और 1,37,171 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या लगभग 52 के आस-पास हैं। इसके साथ ही इस उपचुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों मतदाताओं से अधिक है, जो कि इस क्षेत्र की राजनीति और उपचुनाव के निर्णयों में अहम भूमिका रखती है।

Related posts

Himachal: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

bbc_live

नितिन नबीन बनाए गए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी,लता उसेंडी बनाई गई ओडिशा की सह प्रभारी

bbc_live

*78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह दारुल उलूम का़दरिया गा़ज़ीपुर में धूम धाम से मनाया गया*

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!