22.6 C
New York
October 23, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

झारखंड के जंगलों में हाथियों का कब्जा : 23 हाथियों के झुंड ने थामी रेलों की रफ्तार, 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर। झारखंड के चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर 23 हाथियों का झुंड दिखाई दिया, जिससे ट्रेन परिचालन बाधित हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात को हाथियों की मौजूदगी के कारण चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में ट्रेनें चार घंटे से अधिक देरी से चलीं।

बता दें कि, बिलासपुर पहुंचने वाली ट्रेनें 4 से 9 घंटे तक देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाथियों के झुंड को देखते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। नतीजतन, रेलवे ट्रैक पर हाथियों की मौजूदगी के कारण इस रूट पर ट्रेन संचालन रोक दिया गया। इस घटना से 10 से ज़्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई।

ये ट्रेनें हुई हैं प्रभावित

कविगुरु एक्सप्रेस जो 4 घंटे 48 मिनट लेती है, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस जो 7 घंटे 32 मिनट लेती है, हावड़ा-पुणे दुरंतो जो 5 घंटे 35 मिनट लेती है, टाटा-बिलासपुर जो 9 घंटे लेती है, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जो 7 घंटे 28 मिनट लेती है, शालीमार-उदयपुर जो 9 घंटे 34 मिनट लेती है, हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस जो 2 घंटे 14 मिनट लेती है, उत्कल एक्सप्रेस जो 3 घंटे लेती है, और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो 6 घंटे 16 मिनट लेती है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़का-मुडा इलाके में पांच दिन पहले ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई थी। तब से हाथी रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे हैं। ट्रेन आने पर वे ट्रैक पर आ जाते हैं। बीती रात हाथी के मरने की जगह से करीब एक किलोमीटर दूर हाथियों का झुंड देखा गया।

Related posts

भारतीय न्याय संहिता के तहत CBI ने दर्ज किया पहला केस, दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों पर लगा 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप

bbc_live

Anantnag Police attached the Property of Terrorist Associate in Kokernag.

bbcliveadmin

इफ्तार स्पेशल रेसिपी : बनाएं क्रिस्पी लच्छा आलू पकोड़ा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!