चाहत पांडे रियालिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत से दर्शकों को पसंद आ रही हैं। वह शो में अपनी बात बिना किसी डर के रखती हैं। हाल ही में चाहत की मां उसने मिलने बिग बॉस हाउस में आईं। उनकी मां ने सलाह दी है कि कुछ प्रतियोगियों से बात ना करे, जिसमें अविनाश शामिल है। इसके बाद अविनाश ने चाहत का ऐसा राज खोला, जिसके बाद से वह नाराज हैं।
अविनाश ने चाहत की मां के जाने के बाद शो में बताया कि चाहत का एक रूमर्ड बॉयफ्रेंड है। इस बारे में अब तक चाहत ने बात नहीं की थी। इस बात को लेकर करण वीर मेहरा ने भी चाहत को कुछ कह दिया, जिस पर वह काफी भड़क गईं।
हाल ही में कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो डाला गया, जिसमें करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच मनमुटाव नजर आ रहा है। इसकी वजह यही है कि करण वीर ने भी अविनाश की बात का सहारा लेकर कह दिया कि चाहत तुम्हें अपनी कुलीग्स की सालगिरह मानने का समय मिल जाता है। करण का इशारा इस बात के लिए चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की तरफ था। ऐसे में चाहत करण पर गुस्सा होने लगीं।
तोड़-फोड़ भी करती दिखीं
चाहत पांडे करण वीर मेहरा की बात से इतनी नाराज हो गई कि वह टेबल पर रखी चीजें फेंकने लगीं। इस तरह की हरकत करने पर कुछ प्रतियोगियों ने उन्हें रोका भी। आखिर में चाहत ने करण से कहा कि वह उनकी नजरों के सामने से दूर चले जाएं। बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच पहले अच्छी ट्यूनिंग रही है लेकिन लगता है कि इनके रिश्ते भी खराब होने के कगार पर हैं। करण मेहरा की बात की जाए तो वह शो में सबसे मजबूत प्रतियोगी बताए जा रहे हैं, जो शो जीतने का दम भी रखते हैं।























