December 14, 2025 4:17 am

नालंदा में 5 साल के बच्चे की दर्दनाक हत्या, शव मिला पुआल के ढेर में

बिहारशरीफ। नालंदा के बिहारशरीफ के नूरसराय थाना के डोईया गांव में सोमवार की सुबह 5 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता सोनू पासवान ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही दीपांशु कुमार अपने घर के पास से गायब हो गया था। गायब होने के बाद स्वजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। परिजनों ने शाम में ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।

बच्चे की उंगलियां कटी पाई गईं
परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि बच्चे की उंगलियां कटी हुई है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु के शव को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ संजय जयसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं, इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल एफएसएल और डाग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी भी घटनास्थल पर मुस्तैद दिखाई दिए।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन