December 14, 2025 10:34 am

अवैध उत्खनन और कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग और नगर निगम की टीमों ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। नवा रायपुर के ग्राम चीचा में खनिज विभाग की टीम ने अवैध मुरूम उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 1 हाइवा को जब्त किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर उत्खनन गतिविधियों को रोका और संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की। नगर पालिक निगम रायपुर को भावना नगर क्षेत्र (नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड नंबर 31) में अवैध कॉलोनी निर्माण की जनशिकायत प्राप्त हुई थी। नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के मार्गदर्शन में नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार दो दैनिक समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना जारी कर 15 दिनों का समय दावा-आपत्ति दर्ज करने के लिए दिया गया। दावा-आपत्ति दर्ज न होने पर, जोन नगर निवेश विभाग की टीम ने 40×50 वर्गफुट आकार में बनी अवैध प्लिंथ को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जोन स्तर पर जनशिकायत के त्वरित समाधान का उदाहरण है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन और कॉलोनी निर्माण जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देशों पर भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।  

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन