BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

जगरगुंडा नक्सली स्मॉल एक्शन; नक्सलियों ने जारी की लूटे हुए हथियारों की तस्वीर, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सुकमा:  छत्तीसगढ़ के जगरगुंडा हाटबाजार में नक्सलियों ने एक सशस्त्र हमले में दो हथियारों, एक एके-47 और एक एसएलआर, को लूट लिया। इस हमले के बाद नक्सलियों ने लूटे गए हथियारों की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें उन्होंने इन्हें जब्त करने का दावा किया है।

दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट में बताया कि “हमारा लड़ाकू पीएलजीए ने साहसिक तरीके से सशस्त्र बलों पर हमला कर यह सफलतापूर्वक काम किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बस्तर के वन संसाधनों को कारपोरेट हितों को सौंपने के लिए सैनिकीकरण की दिशा में कार्य कर रही है।

प्रवक्ता ने आगे कहा, “हमारी पार्टी के अनुसार, सभी प्रकार के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ यह युद्ध जारी रहेगा। पीएलजीए ने प्रतिरोध करते हुए अक्रामकता से हमले किए हैं, ताकि शोषक शासक वर्ग को चुनौती दी जा सके।” उन्होंने कहा कि जनता के खिलाफ चलाए जा रहे दमनकारी अभियानों का विरोध करते हुए जनांदोलन को तेज किया जाएगा।

नक्सलियों ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार जन आंदोलनों को कुचलने के लिए अत्याचार और झूठे मुठभेड़ की रणनीतियों का सहारा ले रही है। उन्होंने सैद्धांतिक रूप से यह दावा किया कि आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जिससे साम्राज्यवाद और पूंजीपतियों के हित सधाए जा रहे हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटे होगी वर्षा, वज्रपात की भी आशंका

bbc_live

छत्तीसगढ़ में पिछले 8 माह में हुए 600 से अधिक रेप- कांग्रेस

bbc_live

Today Horoscope: कुंभ राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश… पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!