December 15, 2025 4:14 am

सेंट्रल नोएडा में पुलिस और वाहन चोरों की मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

नोएडा: सेंट्रल नोएडा के कोतवाली फेज 2 में पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने उसके साथी को भी घेराबंदी कर दबोच लिया. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई रेकी के बाद की.

चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई, जब बिना नम्बर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा नजरअंदाज कर दिया और भागने लगे.

बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान दीपान्शु उर्फ दीपू के रूप में की है, जबकि उसके साथी चांद मौहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. DCP नोएडा सेंट्रल ने बताया कि यह कार्रवाई सेक्टर-83 मैट्रो स्टेशन के पास की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए चेकिंग की थी.

पुलिस की सक्रियता
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दीपान्शु घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. DCP ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. यह घटना पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन