December 14, 2025 11:53 am

प्रेमिका ने पति, भाई के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को ब्लैकमेल कर ऐंठे 12 लाख

भोपाल। पुराने शहर के शाहजहॉनाबाद इलाके में प्रेमिका द्वारा शादी के बाद पूर्व प्रेमी को ब्लैकमेल कर लाखो की रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला की करतूत में उसका पति और भाई भी शामिल थे। तीनो ने फरियादी को ब्लैकमेल कर उससे 12 लाख की रकम ऐंठ ली। अब आरोपी उससे इससे अधिक रकम की डिमांड कर रहे थे, जिससे परेशान होकर फरियादी पुलिस के पास जा पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी का काम करने वाले फरियादी ने पुलिस को बताया कि पूर्व में उनका आरोपी महिला नूरजहां से नजदीकियां थी। बाद में महिला की शादी अन्य व्यक्ति से हो गई लेकिन इसके बाद भी वो लगातार उनके संपर्क में बनी रही। फरियादी की कुछ पुरानी पर्सनल तस्वीरें महिला के पास थी। बीते समय वह इन तस्वीरो के आधार र अपने पति और भाई के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। तीनो ने उसे बदनाम करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर करीब 12 लाख की रकम ऐंठ ली थी। इसके बाद तीनो ने इससे अधिक रकम देने की मांग की। ब्लेकमेंलिग से तंग आकर फरियादी पुलिस के पास पहुंचा और लिखित शिकायत कर दी। पुलिस का कहना है, कि महिला उसके भाई और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जॉच करने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन