राज्य

अमित जोश एनकाउंटर : पुलिस ने किए थे 16 राउंड फायर, 8 गोलियां बदमाश ने चलाई,अमित को घुटने और जांघ में लगी थी गोलियां

भिलाई। पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए भिलाई के कुख्यात गुंडा बदमाश अमित जोश के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। उसके शरीर दो गोलियां निकाली गई। जिसमें एक गोली उसके पेट और दूसरी गोला दाहिने पैर के जांघ और घुटने के बीच के हिस्से से निकाली गई।

वहीं घटना स्थल से फोरेंसिक की टीम ने एक गोली और आठ खोखे जब्त किए। इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से 16 राउंड फायर किया गया था। वहीं बदमाश अमित जोश ने सात से आठ गोलियां चलाई थी। जिसमें से एक गोली पुलिस की गाड़ी से बरामद किया गया है।

जिला अस्पताल के डाक्टर कल्याण सिंह, डा. मयंक और डा. कामेंद्र ठाकुर की टीम ने न्यायिक दंडाधिकारी के सामने अमित जोश के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई। शनिवार की शाम को करीब चार बजे उसके शव को जिला अस्पताल के चीरघर में लाया गया। शव के पहुंचते ही अमित जोश की मां बिज्जी मोरिस वहां पर विलाप करने लगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम के दौरान भी चीरघर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। करीब तीन घंटे तक शव का पोस्टमार्टम चला। इस दौरान उसके स्वजन भी चीरघर के बाहर ही उपस्थित रहे। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया और परिवार वालों ने उसका कफन दफन भी कर दिया।

कुख्यात गुंडा बदमाश अमित जोश के एनकाउंटर के बाद भिलाई नगर थाना में उसके खिलाफ 37वां अपराध हत्या का प्रयास का दर्ज किया गया। इसके साथ ही एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एनकाउंटर की परिस्थितियों को अवगत करवाती हुई पूरी रिपोर्ट एनएचआरसी (नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन) यानी की राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को भेजी। एनएचआरसी इस मामले की जांच करेगी। एनकाउंटर की परिस्थितियों को आंकलन कर इसकी रिपोर्ट की जाएगी।

अमित जोश उर्फ मोरिस भिलाई नगर का बहुत ही कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ एक हत्या, पांच हत्या का प्रयास, चार लूट, 12 आर्म्स एक्ट सहित कुल 36 मामले पहले से पंजीबद्ध थे। वो बिना किसी बात के राह चलते लोगों को चाकू और गोली मार देता था। बीएसपी के आवासों पर कब्जा कर उसे किराये पर देता था।

उसके अपराध को उसकी मां बिज्जी मोरिस, जीजा लक्की जार्ज और बहन भी परश्रय देते थे। उसने 25 जून की रात को विश्रामपुर निवासी सुनील यादव और आदित्य सिंह पर सेक्टर-6 ग्लोब चौक के पास गोली चलाई थी। इस घटना के बाद भी उसके परिवार वालों ने उसका साथ दिया था। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

CRIME : कारोबारी से 7 लाख की उठाईगिरी, लाखों से भरे बैग ले उड़े बाइक सवार बदमाश

bbc_live

राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छाए बादल, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

bbc_live

वीर सावरकर का जीवन प्रेरणादायक : सीएम विष्णु देव साय

bbc_live

IMD अलर्ट : बंगाल की खाड़ी से उठी ‘आफत’ की ओर बढ़ रहे बादल, बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का खतरा

bbc_live

वारदात के बाद मचा हड़कंप : मां-बाप के सामने बड़े भाई को काट डाला, बीच बचाव करने आई भाभी पर भी किया जानलेवा हमला

bbc_live

छोटे भाई को जन्मदिन के दिन मिली बड़े भाई के शहीद होने की खबर, घर में पसरा मातम

bbc_live

सीजीपीएससी 2023 के परिणाम घोषित, मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं

bbc_live

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उमस से हाल बेहाल, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी

bbc_live

बारिश से बिगड़े हालात,गांव से लेकर पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने कीचड़ से लथपथ हुई सड़क

bbc_live

भाजपा-आरएसएस का है लोगों को लड़ाने का काम : राहुल गांधी

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!