5.2 C
New York
November 14, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

बालको के बेचिंग प्लांट में खनिज विभाग की दबिश, रेत का हो रहा था अवैध भंडारण, 12 गाड़ियां जप्त

 कोरबा : जिले में रेत के चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। बालको के बेचिंग प्लांट में रेत के हो रहे अवैध भंडारण को लेकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 गाड़ियों को जप्त कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर छपामार कार्रवाई की।

बालको के बेचिंग प्लांट में रेत के हो रहे अवैध भंडारण को लेकर कोरबा के खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 12 गाड़ियों को जप्त किया है। प्लांट के भीतर नियोजित एसीसी इंडिया, केसीसी और एलएंड टी कंपनी में अवैध रेत को खपाया जा रहा था। सूचना मिलते ही खनित विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की। अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही रेत माफियाओं ने ड्राईव्हर को मौके से भगा दिया। विभाग के इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। बालको प्लांट में जिस तरह से चोरी का रेत खप रहा था वह एक गंभीर मसला है। कहीं न कहीं इससे प्रबंधन की साख पर बट्टा लग सकता है।

Related posts

Aaj Ka Panchang : आज वैशाख चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live

विधायक संदीप के दबाव से मोहान घाट पहुंचा प्रशासन की टीम रेत घाट को कराया बंद

bbc_live

गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी,आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को किया ध्वस्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!